रोहित शर्मा का दोहरा शतक, भारत की पहली पारी 497 रनों पर घोषित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत और दक्षिण-अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 497 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी।इससे पहले रविवार को टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित और जडेजा की बीच थोड़ी बहुत साझेदारी हुई, लेकिन रोहित शर्मा 212 रन बनाकर आउट हो गए। अपना पहला दोहरा शतक पूरा करने के बाद रोहित तेजी से रन बनाने के चक्कर में कगिसो रबाडा की गेंद पर लुंगी नगिदी के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह भारत को पांचवां झटका लगा। भारत को छठा झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा जो 42 गेंदों में 24 रन बनाकर लिंडे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। रवींद्र जडेजा 51 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। भारत को आठवां झटका आर अश्विन के रूप में लगा जो 14 रन बनाकर डेन पीट की गेंद पर हैनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट हुए। भारत को नौवां झटका उमेश यादव के रूप में लगा। उमेश यादव ने छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली। 9 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से उमेश ने 31 रन बनाए। लेकिन 10वीं गेंद पर वे आउट हो गए। जबकि मोहम्मद शमी 10 और शाहबाज नदीम एक रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने पांच ओवर में नौ रन बनाकर अपने दो विकेट खो दिये। रोहित शर्मा एक भी शतक विदेश में लगाए बगैर घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा 100 प्लस रन का स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अबतक अपने सभी 6 शतक भारत में ही लगाए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर बांग्लादेश के मोमिनुल हक हैं। उन्होंने आठ शतक लगाए। टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में तीसरा टेस्ट औपचारिक लग रहा है। मगर टीम इंडिया 3-0 टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी।
Comments are closed.