City Post Live
NEWS 24x7

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज का तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से शुरू हुआ।  सुबह साढ़े नौ बजे मैच शुरू होने के दो घंटे पहले ही दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी थी और मैच को लेकर दर्शकों और क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।  मैच में भारत ने टॉच जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन जल्दी ही दो विकेट गिर जाने से दर्शकों में थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन इसके बावजूद हर चैके-छक्के पर दर्शक तालियां बजाकर बल्लेबाजों का उत्साह बढ़ाते नजर आये। आज के मैच के लिए बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को भी मौका मिला है और घरेलू मैदान में उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। नदीम झारखंड और भारत के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके है। 30 साल के इस बायें हाथ के स्पिनर ने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट चटकाये हैं, जिसमें 19बार वह पांच पिकेट और पांच बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। जेएससीए द्वारा मैच को लेकर बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राओं, पुलिसकर्मियों के परिजनों और अन्य लोगों को पास भी उपलब्ध कराया गया है। सभी मैच को लेकर खासा उत्साहित नजर आये।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.