City Post Live
NEWS 24x7

देवघर की सौम्या का बीपीएससी परीक्षा में 159 वां रैंक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

देवघर की सौम्या का बीपीएससी परीक्षा में 159 वां रैंक

सिटी पोस्ट लाइव, रांची/देवघर: ईमानदारी से की गई मेहनत की सफलता का परचम एक ना एक दिन अवश्य फहराता है। ऐसा ही चरितार्थ कर दिया है देवघर के कुंडा की रहने वाली एक बेटी सौम्या कुमारी ने। सौम्या ने बीपीएससी की परीक्षा में 159 वां स्थान प्राप्त कर पूरे परिवार और समाज का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है । सौम्या कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के राजराजेश्वरी से हुई थी, वही सौम्या ने देवघर के सन फ्रांसिस स्कूल से मैट्रिकुलेशन और डीपीएस रांची से 12वीं की परीक्षा पास की। आगे की पढ़ाई सौम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से पूरा किया। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के दौरान पहली बार बीपीएससी की 63 वीं एग्जाम में बैठी और 159 रैंक लाकर अपने पैतृक जन्म स्थान बरबीघा के साथ-साथ देवघर का नाम रौशन किया है। सौम्या के पिता नवल किशोर सिंह व्यवसायी हैं और उन्होंने सौम्या की इस सफलता पर उसकी मेहनत और गुरुजन के आशीर्वाद को सराहा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.