City Post Live
NEWS 24x7

चितरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिया जाता है सिर्फ सत्तू

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चितरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिया जाता है सिर्फ सत्तू

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवीपुर प्रखंड अंतर्गत चितरपुर गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बद से बदतर हो रही है। बच्चों की अच्छी उपस्थिति के बावजूद बच्चों को समय पर सरकार द्वारा लागू पोषाहार नहीं दिया जाता है। वहीं इस संबंध में एक बच्चे के अभिभावक ने बताया कि बच्चों को आंगनबाड़ी में खाने के नाम पर सुबह सिर्फ थोड़ा-सा सत्तू मिलता है बाकी समय इनको कुछ नहीं दिया जाता है। मौके पर एक बच्चे की मां पूनम देवी ने कहा कि पिछले कई महीने से इस आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को खाना नहीं दिया जाता है। सुबह में बच्चों को सिर्फ सत्तू दिया जाता है। उसी को सभी बच्चे खाकर दिनभर रहते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर आंगनबाड़ी की संचालिका ने कहा कि सरकार के यहां से जो सुविधा उन्हें दी जाती है, उसकी के अनुरूप बच्चों को दिया जा रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.