City Post Live
NEWS 24x7

शहरपुरा के मदन वर्मा बंजर भूमि पर सोना उपजाने का कर रहे हैं प्रयास

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शहरपुरा के मदन वर्मा बंजर भूमि पर सोना उपजाने का कर रहे हैं प्रयास

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: इंसान चाह ले तो क्या नहीं कर सकता। ऐसा ही एक वाकया देवीपुर प्रखंड की झुंडी पंचायत स्थित शहरपुरा गांव का है, जहां की बंजर भूमि में पिछले 50 वर्षों से किसी भी प्रकार की कोई खेती नहीं की जा सकी है। इसका मुख्य कारण है जल का स्रोत नहीं होना और वर्षा का कम होना। बावजूद उसके शहरपुरा के किसान ने अपनी मेहनत के दम पर एक नया आयाम गढ़ने का काम किया है। इसी क्रम में शेखपुरा के मदन वर्मा और उनके परिवार के सदस्यों ने लगभग 5 एकड़ की बंजर जमीन पर खेती कर इतिहास लिखने की तैयारी कर रहे हैं। मदन वर्मा बताते हैं कि पानी के अभाव में हम लोगों का खेत खाली रह जाता है, जिसके कारण धीरे-धीरे भूमि अपनी उर्वरा शक्ति खोने लगती है। बावजूद उनके परिवार के सदस्यों ने कड़ी मेहनत कर सब्जी की खेती की शुरू की है। पटवन की बहुत समस्या होने के बावजूद खेत से दूर बने चापाकल और कुएं से पानी बाल्टी और टिन में लाकर सब्जियों को पानी देते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.