City Post Live
NEWS 24x7

मतदान कार्य के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों की सूची तैयार करने में जुटा प्रशासन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मतदान कार्य के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों की सूची तैयार करने में जुटा प्रशासन

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। मतदान कार्य के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों की सूची तैयार करने में प्रशासन जुट गया है। पिछले दिनों ही डीसी के निर्देश पर गठित कार्मिक कोषांग ने सभी कार्यालयों में कार्यरत सरकारी-गैर सरकारी सभी कर्मियों की सूची मांगी थी लेकिन कुछ कार्यालयों को छोड़ ज्यादातर कार्यालय ने कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई। इसपर कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने शुक्रवार को दोबारा पत्र जारी कर सभी कार्यालय प्रधानों व कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों को कर्मियों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इस कार्य में किसी भी तरह का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग ने कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया है लेकिन कर्मियों की सूची प्राप्त नहीं होने के कारण डाटा बेस तैयार करने में असुविधा हो रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.