शहर से लेकर गांव तक मां दुर्गा की अराधना में लीन हैं श्रद्धालु
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को भक्तों ने मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की अराधना की। दोपहर में नवमी तिथि के प्रवेश के साथ ही पूजा पंडालों में संधी पूजा विधान के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ जुटी। रविवार को हर तरफ दुर्गोसत्व का माहौल था। शहर से लेकर गांव तक लोग देवी अराधना में लीन थे। माता के दरबारों में आम और खास एक साथ जगतजननी की वंदना कर रहे थे। इस दौरान देवी स्थानों में कहीं ढोल- नगाड़े, तो कहीं ढाक बजाये जा रहे थे। महिलाएं सामूहिक रूप से लोक गीतों के जरिये माता रानी को रिझ़ा रही थी। जिले के कई दुर्गा मंदिरों में भी आज विशेष पूजा-अर्चना व हवन किये गये। श्री श्री आदि दुर्गा मंडा बड़ी मां, गांधी चौक मंडा, बरगंडा कालीमंडा, अर्गाघाट सहित अन्य पूजा पंडालों में रविवार की सुबह से ही माता के दर्शन के वास्ते भारी भीड़ जुटी जो देर शाम तक थी। उधर, जिले के बगोदर, सरिया, धनवार, डुमरी, इसरी, गाण्डेय, बेंगाबाद, गावां, तिसरी, बिरनी सहित अन्य प्रखंडों में दुर्गोत्सव को लेकर माहौल भक्तिमय रहा। हर किसी के मन में माता के दर्शन कर भौतिक सुखों के आर्शीवाद प्राप्त करने की लालसा थी। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी दशहरे के मद्देनजर पूजा पंडालों के आसपास शरारती तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और भाईचारे के साथ शक्ति उपासना का पर्व मनाने की अपील की है।
Comments are closed.