City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ प्रभावित चांदपुर एवं काबिलपुर गांव का डीसी ने लिया जायजा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बाढ़ प्रभावित चांदपुर एवं काबिलपुर गांव का डीसी ने लिया जायजा
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सप्ताह भर से जारी लगातार बारिश से जिले के पाकुड़ सदर प्रखंड के अलावा हिरणपुर, महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड के कई दर्जन गांवों के लोग बाढ़ व भारी जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित हैं। खासकर सदर प्रखंड के तकरीबन चार दर्जन गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। डीसी कुलदीप चौधरी ने डीडीसी रामनिवास यादव व अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को इन गाँवों का दौरा किया। उन्होंने बीडीओ को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। सोमवार को डीसी कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम ने पाकुड़ सदर प्रखंड के चांदपुर पंचायत के चांदपुर व काबीलपुर गांव के निचले इलाकों का दौरा किया। उनके साथ डीडीसी रामनिवास यादव, अपर समाहर्ता जयकिशोर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार साह को संभावित बाढ़ को देखते हुए पंचायत सचिवालय की साफ-सफाई व अन्य सुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बाढ़ वाले क्षेत्रों का नियमित  दौरा कर स्थिति का जायजा लेते रहने एवं जिला मुख्यालय को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने को कहा। मौके पर डीसी ने कुछ ग्रामीणों से भी बातें कीं। उन्होंने भरोसा दिया है कि प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। समाहरणालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह सातों दिन 24 घंटे कार्यरत है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.