पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-‘अब एनडीए को नहीं पसंद है नीतीश का फेस, गिरिराज का बयान यूं हीं नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः कभी जेडीयू के कद्दावर नेताओं में से एक रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। आरजेडी नेता उदय नारायण चैधरी ने कहा है कि अब एनडीए को नीतीश कुमार का फेस पसंद नहीं है। नीतीश पर गिरिराज के बयानों को लेकर भी उदय नारायण चैधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह यूं हीं कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बहुत बेचैन और परेशान हैं. साथ ही भाजपा नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब एनडीए को नीतीश कुमार का चेहरा पंसद नहीं है.
इस दौरान उदय नारायण चैधरी ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अगर कुछ बयान देते हैं तो हवा में नहीं देते हैं. उनके बयान में बीजेपी का एजेंडा भी झलकता है. गिरिराज सिंह के बयान से साफ दिख रहा है कि अब बिहार में एनडीए को नीतीश कुमार का नेतृत्व पंसद नहीं हैं.उदय नारायण चैधरी ने गिरिराज सिंह के उस बयान का हवाला भी दिया, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वह वोट के लिए नहीं देश के लिए राजनीति करते हैं. ऐसे में बिहार में भी एनआरसी लागू करना होगा. चैधरी ने कहा कि अब नीतीश कुमार को तय करना है कि बिहार में एनआरसी लागू करते हैं या भाजपा के साथ.