24 सितंबर तक वापस नहीं लौटने पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका निलंबित होंगी
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को 24 सितंबर तक हड़ताल से कार्य पर लौटने का निर्देश दिया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा है कि समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा समर्पित विभन्न मांगों पर सरकार के स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद भी विभिन्न केंद्रों की सेविका/सहायिका बिना कारण हड़ताल पर हैं। इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य प्रभावित हो रहा है। नियमित कार्य संचालन के मद्देनजर आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को हड़ताल से वापस लौटने का निर्देश दिया गया है। 24 सितंबर तक वापस नहीं लौटने की स्थिति में उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना मानते हुए उन्हें पद से चयनमुक्ति की प्रक्रिया होगी। चयनमुक्ति हेतु प्रस्ताव संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि चयनमुक्त कर उनके स्थान पर नए सीरे से नियमानुसार सेविका/सहायिका का चयन कार्य पूर्ण किया जा सके।
Comments are closed.