City Post Live
NEWS 24x7

लूट के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

लूट के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: पुलिस ने यात्री बस लूटकांड मामले में सोमवार को एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस लूटकांड से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के 14 आरोपितों में चार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 35 लाख 50 हज़ार रुपये नकद, तीन वाहन, दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस सहित यात्रियों से लूटा गया दो मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी वाईएस रमेश ने सोमवार को बताया कि बीते 27 अगस्त को मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल गांव के पास यात्री बस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूटकांड में मुख्य साजिशकर्ता बस का चालक था। इस मामले में बिहार के बांका जिला निवासी रोशन सिंह, जमुई निवासी बंटी उर्फ सौरभ सिंह, मुंगेर निवासी प्रशांत सिंह और दुमका निवासी बस चालक लक्ष्मण महतो को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार स्पेशल टीम जुटी थीं। टीम में करीब 33 पुसिलकर्मी शामिल थे। इसमें 4 डीएसपी और 6 थाना प्रभारी शामिल थे, जो बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के 96 स्थानों में छापामारी कर आरोपितों को गिरफ्तार करने को दबिश बनाती रही। इसमें तीन को रविवार को पुलिस ने जमुई से और एक को हंसडीहा से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आरोपितों ने लूट करने से पहले रेकी भी की थी। पिछले 27 अगस्त को इन अपराधियों ने एक सुनियोजित तरीके से भागलपुर से कोलकाता जा रही पगला आर्शीवाद नामक एक यात्री बस को मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल के पास यात्रियों से जमकर लूटपाट की और फरार हो गये थे। उस वक्त चालक लक्ष्मण के बयान पर मात्र ढाई लाख की लूट का मामला पुलिस ने दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने जब इसकी जांच की तो मामला कुछ और ही सामने आया। मामले में चालक लक्ष्मण इस लूट का मास्टरमाइंड निकला है। चालक इससे पूर्व भी करोड़ों रुपये तीन खेप में बस से ले जाने की बात स्वीकारी है। चालक को कमीशन हवाला कारोबारियों से मिलता था। मामले में पुलिस आईटी और आईडी के सहयोग से मामले की गहन छानबीन में जुटी है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.