भादो में साढ़े 17 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण : नैंसी सहाय
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि भादो मेला के दौरान 16 अगस्त से 14 सितम्बर तक 30 दिनों में कुल 17,45,345 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। इनमें 11,30,129 पुरूष, 5,26,426 महिलाएं और 88,790 बच्चे शामिल हैं। सहाय ने रविवार को बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ के साथ-साथ पुलिस बल के जवान और दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। कांवरियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला क्षेत्र में कुल चार अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये थे, जहां श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल तीन सूचना-सह-सहायता केन्द्र बनाये गये थे, ताकि इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से बिछड़े हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। सूचना केंद्रों में कुल 18 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति तीन पालियां में की गयी थी।
Comments are closed.