मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 सितंबर को : उपायुक्त
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड राज्य में विधानसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। शनिवार को उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पलामू जिले के सभी मतदान केंद्रों में 15 सितंबर को द्वितीय विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है। उक्त तिथि को सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्र प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई करेंगे। सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र-6,7,8 एवं 8 (क) उपलब्ध करा दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 15 सितंबर को आयोजित विशेष कैंप के लिए सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर कैंप के आयोजन पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को वैसे सभी विद्यालय, जिनमें मतदान केंद्र अवस्थित है, उन्हें 15 सितंबर रविवारीय अवकाश के दिन भी खुला रखने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने बताया कि 17 सितंबर तक दावा/आपत्ति एवं निबंधन की तिथि निर्धारित है। वहीं 27 सितंबर तक दावा/आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को किया जायेगा। प्रेसवार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.