City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 सितंबर को कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पांच प्रखंडों को एकलव्य विद्यालय की सौगात, जापुत ग्रिड का करेंगे उद्घाटन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 सितंबर को कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 सितंबर को खूंटी आयेंगे। इस मौके पर स्थानीय कचहरी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा, जहां मुख्यमंत्री राज्य स्तर पर कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री जिले के कर्रा प्रखंड को छोड़ अन्य सभी पांच प्रखंड़ों को एकलव्य विद्यालय की सौगात देंगे। रघुवर दास जिला मुख्यालय में नव निर्मित ब्लड बैंक व जापुत स्थित विद्युत ग्रिड सहित अन्य विद्युत उपकेद्रों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही परिसंपतियों का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियों को लेकर उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समारहणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात, सुरक्षा, हेली पैड का निर्माण, आयोजन स्थल पर मंच, पंडाल आदि की उचित व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में परियोजना आइटीडीए के निदेशक भीष्म कुमार की अध्यक्षता में मुख्य  आयोजन समिति का गठन किया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.