हथियार सप्लाई का मास्टरमाइंड है रियाज : एसपी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: सुशील श्रीवास्तव गिरोह का मुख्य शूटर रियाज अंसारी हथियार सप्लाई धंधे का मास्टरमाइंड है। इसके पास से अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। इसके अलावा उसके पास और भी हथियार हैं। उसने उसे कहां रखा है, उसकी जानकारी भी रियाज ने पुलिस को दी है। एसपी ने बताया कि उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताये हैं जो इस रंगदारी वसूली के धंधे में में उसके साथ रहते थे। लोगों से वसूली गयी रंगदारी की रकम कहां पहुंचती थी इसकी जानकारी भी उसने दी है। अभी हाल के दिनों में वसूली रकम की सूची उपलब्ध कराई है। पुलिस इस सारे मामले पर कार्रवाई कर रही है। रियाज अंसारी के बताए गए ठिकानों पर छापेमारी जारी है। एसपी ने बताया कि जितनी सूचना रियाज से मिली है उसके आधार पर दर्जनों अत्याधुनिक हथियार बरामद हो सकते हैं।
रियाज ने व्यापारियों की लिस्ट भी दी, जिनसे मांगी थी रंगदारी
कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी ने पुलिस को व्यापारियों, ठेकेदार और ट्रांसपोर्टरों की एक लिस्ट दी है। रियाज ने बताया है कि हाल के चार-पांच महीनों में उन व्यापारियों से उसने रंगदारी वसूली है। रियाज ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि पतरातू रेलवे साइडिंग, भुरकुंडा रेलवे साइडिंग, बरकाकाना रेलवे साइडिंग, कुज्जू रेलवे साइडिंग, चरही रेलवे साइडिंग के अलावा रामगढ़, हजारीबाग, रांची और चतरा जिले के लगभग सभी रेलवे साइडिंग में काम करने वाले ट्रांसपोर्टरों और आउटसोर्सिंग ट्रांसपोर्टरों और आउटसोर्सिंग और आउटसोर्सिंग व्यापारियों से वह रंगदारी वसूल चुका है। इसके अलावा इन 4 जिलों में जितने भी प्लांट मालिक, मॉल के मालिक और होटल के मालिक हैं, उन्हें भी वह धमकी दे चुका है। उसके पास इन 4 जिलों में काम करने वाले सभी व्यक्तियों की लिस्ट है, जिन्हें वह समय-समय पर फोन करता रहता है। अगर कोई भी आनाकानी करता है तो इसकी टीम उस जगह पर आतंक मचा देती है। उसकी टीम में कितने लोग हैं और श्रीवास्तव गिरोह के कौन-कौन लोग अभी झारखंड में सक्रिय हैं, उन सभी के नाम रियाज ने बताए हैं। एसपी ने बताया कि रियाज अंसारी ने काफी जानकारी दी है। पुलिस उन सभी जानकारियों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार होंगे।
Comments are closed.