City Post Live
NEWS 24x7

सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने पावर ग्रिड में जड़ा ताला, घंटो बिजली आपूर्ति रही बाधित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने पावर ग्रिड में जड़ा ताला, घंटो बिजली आपूर्ति रही बाधित

सिटी पोस्ट लाइव : सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद सदस्या माला देवी के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन चरमराती बिजली व्यवस्था को ले कर शुक्रवार को डाकबंगला परिसर से आक्रोश जुलूस निकाला। जुलूस सन्हौला बाजार का भ्रमण करते हुवे पावर ग्रिड पहुँचा जहाँ बिजली बिभाग के एसडीओ दीपारंजन गिराई, जेई विकाश कुमार,एसबीओ नेहा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवम कर्मचारियों को ग्रिड से बाहर कर मुख्य गेट में ताला जड़ सभी को बंधक बना अपनी मांगों को ले चिलचिलाती धूप में घण्टो बाहर खड़ा कर उन्हें गर्मी का आभास दिलाया ।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही जिला परिषद सदस्या ने पदाधिकारियों से कहा विगत 15 दिनों से बिजली की समस्या के कारण छात्र पढ़ाई नही कर पा रहे,किसान धान के खेतो में पटवन नही कर पा रहे,महिलाएं उमस भरी गर्मी के कारण खाना नही पका पा रही । मैने कुछ दिन पूर्व इस बाबत डीडीसी को पत्र भी लिखा पर उसका कोई असर नही हो पा रहा। वही पूर्व जिलापरिषद सदस्य सह एवाईआईएफ के राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन ने बताया कि विश्वासपुर, महियामा, भुडिया, नगदा, भुराखाफ, केशोपुर, बथानी, खिड़ीदार, ताडर, महदेवापुर सहित अन्य गाँवो में विजली विभाग द्वारा हजारों ग्रामीणों को बिना कनेक्शन के बिजली बिल दिया जा रहा है वही कनेक्शन के नाम पर प्रत्येक लोगो से 1500 सौ से 2000 तक कि अवैध राशि वशूली जा रही है।

उहोंने कहा हम ग्रामीण बिजली बिल देने को हमेशा तैयार है पर विभाग भी हमे बिजली निरन्तर मुहैया कराए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए सहायक विधुत अभियंता दीपारंजन गोराई ने लोगो से कहा सन्हौला ग्रिड के अंदर विगत 20-25 वर्षों से कोई भी मेंटेनेंस का काम नही हो पाया है जिस कारण तारे जर्जर हो चुकी है। जिस कारण लोड से तार बार बार गिर जा रहा है। ऐसे जगहों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूरा किया जाएगा।

वही सन्हौला पावर सब ग्रिड के जेई विकाश कुमार ने कहा ग्रिड में लगा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर पिछले एक महीनों से ओवर लोड के कारण दम तोड़ रहा है । ग्राम ज्योति योजना के तहत सन्हौला एरिया में कई नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है पर लोड छमता को देखते हुवे जबतक 10 एमबीए का एडिसनल ट्रांसफार्मर नही लगाया जाता तब तक बिजली की स्थिति यथावत बनी रहेगी इसके लिए हमलोगों ने वरीय पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया है पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नही मिल रही। मौके पर एवाईआईएफ के सन्हौला महासचिव रूपेश कुमार,सुदामा सिंह,मो0 सिद्दीक,रिजवान,भुवन मंडल,गीता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.