समाज में प्रत्येक प्राणी को सरल स्वभाव रखना चाहिये : पंडित सुदेश जैन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और श्री पार्श्वनाथ जिनालय मंदिर में दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को उत्तम आर्जव धर्म की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ किया गया। पंडित सुदेश जैन ने बताया कि ऋजोर्भावः इति आर्जव -अर्थात्-आत्मा का स्वभाव ही सरल स्वभाव है इसलिये प्रत्येक प्राणी को सरल स्वभाव रखना चाहिये। यह आत्मा अपने सरल स्वभाव से च्युत होकर पर-स्वभाव में रमते हुए कुटिलता से युक्त ऐसे नरक, तिर्यंच, मनुष्य और देव इन चारों गतियों में भ्रमण करते हुए टेढ़ेपन को प्राप्त हुआ हैं। इसके इस स्वभाव के निमित्ति से यह आत्मा दिखावट, बनावट, छल, कपट और पापाचार इत्यादि को प्राप्त होकर आप दूसरों के द्वारा ठगाने वाला हुआ है। जब यह आत्मा मन, वचन, कर्म से सम्पूर्ण पर-वस्तु से विरक्त होकर अपने आप में रत होता है, तब यह जीवात्मा अपने सरल स्वभाव को प्राप्त होकर पर-वस्तु से भिन्न माना जाता है, तभी यह सुखी हो जाता है।तीसरे दिन की पूजा श्री दिगंबर जैन मंदिर में जलाभिषेक संतोष सौरभ, गौरव अजमेरा और रांची रोड में मोहनलाल सुरेश चंद्र सेठी, शांतिधारा सुशील चूड़ीवाल रांची रोड, सुमेरचंद, नितीश कुमार सेठी ने किया। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया आज उत्तम सत्य धर्म की पूजा की जाएगी।
Comments are closed.