City Post Live
NEWS 24x7

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो गुटों में मारपीट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो गुटों में मारपीट

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी कॉलेज के समीप सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर छात्रों के दो गुटों में मंगलवार को  मारपीट हो गयी। दोनों गुटों की ओर से प्राथमिकी के लिए थाना में अलग-अलग आवेदन दिये गये हैं। एक पक्ष से शुभम कुमार और दूसरे पक्ष से आशिफ ने आवदेन दिया है। मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार ने दिये आवेदन में पुलिस को बताया है कि हिंदपीढ़ी स्थित मारवाड़ी कॉलेज में  वह अपने डिपार्टमेंट में क्लास के लिए गया था। उसी वक्त आशिफ खान, अमीरुल, तहसीन अकरम, आमीर, आदिल, असरफ, शाहनवाज 10-15 अज्ञात लोगों के साथ  पहुंचे और उसे घेरकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे। इसकी शिकायत करने वह प्राचार्य के पास जा रहा था। इस दौरान कॉलेज के पास लोगों को इकट्टा होते देखा। इसके बाद शुभम अपने दोस्त अभिषेक के साथ स्कूटी पर बैठकर वहां से निकलने लगा। तभी वहां जुटी भीड़ ने दोनों को मारना शुरू कर दिया। इससे उनके पैर, कंधे और चेहरे पर चोट आयी है। बताया जाता है कि घटना के बाद शुभम के पक्ष से आक्रोशित  कॉलेज छात्रों ने कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी और कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल से आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों  पर कार्रवाई में देरी होने के बाद आक्रोशित छात्र कोतवाली थाना के बाहर प्रदर्शन करने लगे। सैकड़ों की संख्या में छात्र कोतवाली थाना में जमा हो गये। कई संगठन के सदस्य भी कोतवाली थाना पहुंचे, हालांकि इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। इसी दौरान छात्र शुभम के साथ मारपीट में संलिप्त आरोपी युवक आशिफ कोतवाली थाना पहुंचा तभी छात्र धरना-प्रदर्शन छोड़ कर सड़कों पर दौड़ गये। यह देख आरोपी बाइक से हिंदपीढ़ी की ओर भाग गया। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी उन्हें समझा-बुझाकर थाने लाये और कार्रवाई का आश्वासन  दिया। वहीं दूसरे गुट की ओर से आशिफ ने शुभम, अभिषेक सहित अन्य अज्ञात लोगों पर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में आशिफ की ओर से हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि छात्र शुभम कुमार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कोर्ट से बेल पर है। शुभम के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद शुभम ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था। कोर्ट से बेल मिलने के बाद शुभम मंगलवार को कॉलेज जा रहा था। तभी दूसरे गुट के लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.