City Post Live
NEWS 24x7

फिटनेस के लिए हर दिन कुछ समय जरूर निकालें : आईजी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

फिटनेस के लिए हर दिन कुछ समय जरूर निकालें : आईजी

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर फिट इंडिया कैंपेन के तहत गुरुवार को सीआरपीएफ 94 बटालियन में सीआरपीएफ 94 बटालियन और गनालोया टीम के बीच बॉलीबॉल  मैच का आयोजन किया गया। इसमें सीआरपीएफ 94 बटालियन की टीम दो सेट के मुकाबले में तीन सेट से विजयी रही। मौके पर मुख्य अतिथि आईजी संजय आनंद लाटकर ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।  उन्होंने अपनी ओर से दोनों टीमों को पांच-पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया। खेल में सीआरपीएफ 94 बटालियन की ओर से संजीत कुमार और गनालोया टीम की ओर से भोला महतो ने बेस्ट प्लेयर का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरा देश फिट रहे। इसलिए आज खेल दिवस के दिन फिट इंडिया कैंपेन की शुरूआत की गयी। इसके तहत विभिन्न जगहों में खेल का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी को फिट रहने की अपील की और कहा कि फिटनेस के लिए हमें हर दिन कुछ समय जरूर निकालना चाहिए। मौके पर डीआईजी अखिलेश प्रसाद सिंह, कमांडेड कैलाश, टूआईसी अमित सिन्हा, डिप्टी कमांडेट लुगुन जोसेफ, एसएम अजीत कुमार अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। इसके पूर्व बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने फिटनेस की शपथ ली।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.