City Post Live
NEWS 24x7

यात्री बस में लाखों की डकैती, भागलपुर से कोलकाता जा रही थी बस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

यात्री बस में लाखों की डकैती, भागलपुर से कोलकाता जा रही थी बस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/दुमका: बिहार के भागलपुर से कोलकाता जा रही एक यात्री बस (आशीर्वाद )में मंगलवार देर रात डकैती का मामला सामने आया है। डकैती की घटना को झारखंड के दुमका जिले के मसानजोर से पहले बागनल नगर के पास अंजाम दिया गया। अपराधियों ने लगभग तीन लाख रुपए और तेरह मोबाइल लूट लिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार भागलपुर से देर शाम खुली बस में भागलपुर, बोसी और अलीगंज से 8 से 9 की संख्या में हथियारबंद अपराधी यात्री के रूप में सवार हुए थे। उनका निशाना बस में चालक का बनाया गया लॉकर था। जिसके बारे में अपराधियों को जानकारी थी। लॉकर में अच्छी खासी रकम कोलकाता ले जाया जा रहा था। अपराधियों ने दुमका में रिया रमण लाइन होटल में जब बस रुकी और यात्रियों ने खाना-पीना किया । इसके बाद वहां से बस खुली तो 10 से 11 किलोमीटर दूर आगे बढ़ने पर मसानजोर से पहले वागनल के पास अपराधियों ने बस के चालक को मारपीट कर बस अपने कब्जे में ले लिया । चालक को हटाकर खुद बस चलाना शुरु किया और गाड़ी को मेन रोड से लगभग 600 मीटर अंदर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ले गए और वहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने बस में सवार यात्रियों के साथ मारपीट भी की जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दुमका एसपी वाईएस रमेश घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने घायल यात्रियों से पूछताछ के बाद उनका इलाज मसीही अस्पताल में कराया। इसके बाद सभी को उसी बस से कोलकाता भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह को लेकर कुछ जानकारी मिली है। चार डीएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई गई है। जो अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर भागलपुर के एसएसपी और जमुई के एसपी से भी संपर्क किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.