पप्पू यादव होंगें गिरफ्तार ,दोहरे हत्याकांड में बेल बांड खारिज
सिटीपोस्टलाईव: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. उनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.गौरतलब है कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्णिया के जानकी नगर थाने में दर्ज दोहरे हत्याकांड मामले में यह वारंट जारी किया है. इस मामले में पप्पू यादव और उमाकांत यादव का बेल बॉड खारिज कर दिया गया है.
गौरतलब है कि वर्ष 1991 में जानकी नगर थाना क्षेत्र में कलानंद झा और अजय सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमे पप्पू यादव सहित कई अन्य को आरोपी बनाया गया था. फिलहाल पप्पू यादव जमानत पर थे, लेकिन बुधवार को बेल बांड खारिज कर एसएसपी को वारंट की तामील करने का आदेश भेंज दिया गया है.जब सिटीपोस्टलाईव ने इस सम्बन्ध में पप्पू यादव से समपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला.लेकिन उनके समर्थकों ने कहा कि ये सबकुछ पप्पू यादव के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव की निशानी है.विरोधी परेशान है और उन्हें संकट में डालना चाहते हैं.
Comments are closed.