जब शहीद रवि रंजन का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़
सिटी पोस्ट लाइव : पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का फिर उल्लंघन किया। पाक सेना ने भारी गोलाबारी की, नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई भारी गोलीबारी में बिहार के रोहतास जिला के डेहरी-ऑन- सोन का निवासी भारतीय सेना के जवान रवि रंजन कुमार सिंह ने शहादत प्राप्त की। शहीद हुए जवान लांसनायक रवि रंजन कुमार सिंह का पार्थिव शरीर आज डेहरी स्थित सुअरा हवाई अड्डा पर सेना के चॉपर से पहुंचा। सहीद जवान के अंतिम दर्शन को हज़ार की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और देश भक्ति नारो से गगन गूंज उठा। जैसे ही पार्थिव शरीर सहीद जवान के पैतृक घर गोपी बिगहा पहुँचा परिजन बिलखने लगे। वही पूरा गांव अपने वीर शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा।
सभी ने शहीद को अपनी-अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी तथा रवि रंजन कुमार सिंह के शहादत को सलाम किया। रोहतास के जिला अधिकारी पंकज दिक्षित पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह डेहरी अनुमण्डल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव एवं अनुमण्डल पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने भी जवान को श्रद्धांजलि दी और पुष्पचक्र अर्पित किया। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अगस्त को रविरंजन शहीद हो गए थे। उसके बाद आज सेना के चॉपर से माध्यम से उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा।
जहां उनकी अंत्येष्टि की गई। अंत्येष्टि के अवसर पर उन्हें सेना के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर तथा सलामी दी गई। इस अवसर पर सभी भाव-विह्वल हो गए। सभी ने वीर रवि रंजन अमर रहे के नारे लगाए। रोहतास जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार, राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह,मंत्री जयकुमार सिंह, स्थानीय सांसद महाबली सिंह,डेहरी विधायक सत्य नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कांति सिंह ,रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदित सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, नारायण मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक सह भाजपा युवामोर्चा सदस्य त्रिविक्रम नारायण सिंह जिला परिषद सिमा कुशवाहा सहित हज़ारों लोगों ने सहीद वीर सपुत रवि रंजन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की ।
रोहतास से विकाश चन्दन की रेपोर्ट
Comments are closed.