City Post Live
NEWS 24x7

जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: रनिया थाना के किसुनपुर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपकर जंगली हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगायी। ग्रामीणों ने झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि रनिया प्रखंड के दर्जनों गांवों में जंगली हाथी पिछले कई वर्षों से आतंक मचाये हुए हैं। इन हाथियों ने अबतक कई लोगों की जान ले ली है। लाखों की संपत्ति और फसलों की बर्बादी हुई है। 15 अगस्त को भी हाथियों ने टालडा गांव के अनमोल डहंगा को कुचलकर मार डाला था। ग्रामीणों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि उन्हें सर्चलाइट और अन्य साधन उपलब्ध कराये जाये, ताकि ग्रामीण अपनी सुरक्षा कर सकें।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.