शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, लाइसेंस होगा रद्द
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं। बड़े शहरों की तर्ज पर अब रांची में डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर (शराब की मात्रा जांचने की मशीन) से चालक के शराब पीने की जांच होगी। ट्रैफिक एसपी हरिलाल चौहान ने सोमवार को बताया कि रांची ट्रैफिक पुलिस ने 50 डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर मशीन खरीद ली है। 30 एमएल से ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पुलिस डीटीओ से मिलकर लाइसेंस रद्द कराएगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पूर्व ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने छह माह पहले इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया था। पूरे देश में रांची का दूसरा स्थान होगा, जहां पुलिस के जवान डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेंगे। प्रतिदिन पुलिस रात 10 बजे से एक बजे तक ड्रंकन ड्राइव अभियान चलाएगी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पुलिस शराब के नशे में वाहन चालकों को पकड़ने के बाद डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर को वाहन चालक के मुंह के पास रखेगी। डिवाइस में एक कैमरा भी लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस चालक से कुछ और बोलने के लिए कहेंगे। चालक के बोलते ही डिवाइस अपना काम शुरू कर देगी। डिवाइस से पता चल जाएगा कि चालक ने कितनी मात्रा में शराब पी रखी है। चालक का फोटो खींचकर उसे फोटो लगा हुआ चालान दे दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि इस नई व्यवस्था की शुरुआत होने से दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस के डंकन ड्राइवर अभियान के दौरान पूर्व में जवान वाहन चालकों को शराब के नशे में पकड़ने के बाद उनके मुंह के भीतर पाइप डालते थे। चालक के फूंक मारने के बाद शराब की मात्रा का पता चलता था। इसके बाद पाइप को फेंक दिया जाता था और चालको से जुर्माना वसूला जाता था।
Comments are closed.