City Post Live
NEWS 24x7

नौबतपुर पुलिस ने किया 36 किलो गांजा बरामद, मुखिया और उसके भाई पर लगा आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नौबतपुर पुलिस ने किया 36 किलो गांजा बरामद, मुखिया और उसके भाई पर लगा आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : पटना से सटे नौबतपुर पुलिस ने बीते रविवार को बादीपुर पनसाला के पास से बोरी में बंद 36 किलो गांजा बरमाद किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बादीपुर बँसवाड़ी के पास भारी मात्रा में गांजा रखा गया है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 किलो गांजा बरमाद किया है। इधर बादीपुर निवासी मुन्ना सिंह और मंटू सिंह ने नौबतपुर थाना के केस दर्ज कराया है कि बरामद गांजा बादीपुर के मुखिया धर्मेंद्र और उनके भाई व भतीजा का है जिन्हें बादीपुर बँसवाड़ी में गांजा फेंकर भागते देखा गया है।

पुलिस ने मुखिया धर्मेंद्र कुमार, उनके भाई वीरेंद्र कुमार और भतीजे मनु के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वही मुखिया धर्मेंद्र ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि 15 नवम्बर 2018 को उन्होंने रंगदारी मांगने के आरोप में शैलेन्द्र के बेटे अनीस को जेल भिजवाया था इसी का बदला लेने के लिए शैलेन्द्र उन्हें गांजा के झूठे केस में फंसाना चाहता है जो सरासर झूठ है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की एसएसपी गरिमा मालिक निष्पक्ष जाँच कराए और जो सही में दोषी हो उसे कठोर सजा दी जाय। इधर इस मामले में नौबतपुर पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.