City Post Live
NEWS 24x7

पर्यटक स्थल रामरेखा धाम को जोड़ने वाला पुल बहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पर्यटक स्थल रामरेखा धाम को जोड़ने वाला पुल बहा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सिमडेगा जिला के बीरू पंचायत से तामड़ा  पंचायत को जोड़ने वाला पुल कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बहाव बढ़ने से बह गया उक्त पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले भी स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी । उक्त पुल से कई गांवों के लोंगो का आना जाना  था। यह पुलप्रसिद्ध पर्यटन स्थल रामरेखा धाम को जोड़ता था । पुल के बहने से लोंगो को अपने गांवो तक पहुंचने के लिये काफी लंबा रास्ता तय करना होगा।. वर्ष 2011 में 6 करोड़ रु की लागत से बना था पुल। पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने किया था शिलान्यास। निर्माण के समय ही दो पिलर टेढ़े होने की थी शिकायत। नहीं हुआ था उद्घाटन। इधर, जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई घरों में नाले का पानी घुस जाने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।  जहां मानगो के आजाद नगर स्थित ताईबा नगर में एक सौ से अधिक घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ।जहां लोग अपने परिवार के साथ घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.