झारखंड में टैक्स कलेक्शन में पिछले वर्ष की तुलना 28.57 प्रतिशत की वृद्धि
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 16,700 करोड़ रुपए राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा है। इसके विरूद्ध जुलाई माह तक 4740.57 करोड़ टैक्स कलेक्शन हो चुका है। यह पिछले वित्तीय वर्ष (2018-19) की इसी अवधि की तुलना में 28.57 प्रतिशत ज्यादा है। वाणिण्य कर विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें जीएसटी क्लेक्शन 3268.51 करोड़ औऱ नॉन जीएसटी कलेक्शन 1472 करोड़ रुपए है। नॉन जीएसटी कलेक्शन में लगभग 72 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि कारोबार को बढ़ावा और कारोबारियों का हित सरकार की विशेष प्राथमिकता है। इसलिए कारोबार के माहौल को बेहतर से बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। आज झारखंड में कारोबार को लेकर व्यवसायियों और व्यवसायिक संगठनों का भी सकारात्मक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को टैक्स कंप्लांयस में राहत देने पर विभाग का विशेष फोकस है। इसके तहत निबंधन, कर भुगतान, विवरणी दाखिला और प्रपत्र निर्गमन को आनलाइन कर दिया गया है। इसके साथ व्यवसायियों को कर में छूट सहित कई अन्य रियायतें दी जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में ज्वाइंट कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स शिवचंद्र भगत और शिव सहाय सिंह, स्टेट टैक्स आफिसर ब्रजेश और सूचना एवं जनसंपर्क के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता मौजूद थे।
Comments are closed.