देवघर में राज्यपाल ने बाबा की पूजा की, मांगी देश व राज्य की खुशहाली
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने यहां वैदिक विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। पूजा उनके पुश्तैैनी पंडा ने संपन्न करवायी। इसके बाद वह वासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गयीं। बुधवार को राज्यपाल मुर्मू के देवघर पहुंचने पर जिले के वरीय अधिकारियों के साथ परिसदन में थोड़ी देर रुकीं । उसके बाद वह सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने चली गयीं । बाबा के मंदिर में मंदिर प्रभारी रमेश परिहस्त ने पूरी व्यवस्था संभाली। पूजा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं बाबा की पूजा करने आई हूं। भोलेनाथ से मैनें कामना की है कि राज्य और देशवासी प्रेम से रहें और सब कुशल मंगल रहे। राज्य में अच्छी बारिश की जरूरत है । बाबा से प्रार्थना करती हूं कि अच्छी बारिश हो ताकि किसान खुशहाल रहें।
Comments are closed.