स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: 15 अगस्त को मोराबादी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 15 अगस्त की सुबह 6:00 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एसपी अनीश गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 15 अगस्त को कांके से बोड़ेया होते हुए रांची आने वाले वाहनों को बोड़ेया में, चाईबासा खूंटी से आने वाले वाहनों को बिरसा चौक में, गुमला- सिमडेगा से अरगोड़ा आने वाले वाहनों को कटहल मोड़ के पास, पलामू-लोहरदगा के वाहनों को पंडरा में, गुमला-सिमडेगा के वाहनों को आईटीआई स्टैंड में , जमशेदपुर से आने वाले वाहनों को दुर्गा सोरेन चौक नामकुम में रोका जायेगा । जमशेदपुर से सदाबहार चौक होते हुए आने वाले वाहनों को घाघरा और कांके, पतरातू से रांची आने वाले वाहनों को चांदनी चौक तक ही आने की अनुमति दी जाएगी।
Read Also
इन मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बंद
एसएसपी ने बताया कि करम टोली चौक से डीसी आवास की ओर की ओर सिर्फ पास युक्त वाहन जा सकेंगे। समारोह में प्रतिनियुक्त अफसरों के वाहनों को करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर जाने की अनुमति होगी। टैगोर हिल से आने वाले वाहन करम टोली चौक होते हुए जेल चौक और बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ चौक की ओर जाएंगे। कांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से हॉट लिप्स चौक होते हुए न्यू मार्केट चौक होकर जाएंगे। पंडरा और पिस्का मोड़ से शहर की ओर आने वाले बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। छोटे वाहन उक्त मार्ग से आ सकेंगे तथा रातू रोड चौक, न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जाएंगे। हॉट लिप्स चौक से एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इस मार्ग पर केवल पास युक्त वाहन ही जा सकेंगे। राम मंदिर मोड़ कांके और एटीआई मोड़ से मोराबादी मैदान की ओर सिर्फ पास युक्त वाहन ही जाएंगे। करम टोली चौक होते हुए एसएसपी आवास, रणधीर वर्मा चौक की ओर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे, सिर्फ पासयुुुक्त वाहन जाएंगे।
यहां हो सकेगी गाड़ियों की पार्किंग
एसएसपी ने बताया कि सफेद रंग के पास वाले वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर लगेंगे। नारंगी रंग के पास धारक वाहन पश्चिमी गैलरी के बगल में लगेंगे और हरेे रंग के पासयुक्त वाहन मोराबादी में आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल एवं गांधी मूर्ति के सामने लगेंगे। सामान्य लोगों की गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था फुटबॉल ग्राउंड पर रहेगी।
Comments are closed.