City Post Live
NEWS 24x7

उग्रवादियों ने रेलकर्मियों को पीटा, रात में ड्यूटी न करने की दी चेतावनी

सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के कानारोंवा स्टेशन की घटना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उग्रवादियों ने रेलकर्मियों को पीटा, रात में ड्यूटी न करने की दी चेतावनी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: हटिया-राउरकेला रेलखंड के सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के कानारोंवा स्टेशन पर मंगलवार देररात उग्रवादियों ने रेलकर्मियों के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन, टॉर्च सहित अन्य सामान छीन ले गयेे। जाते-जाते उग्रवादियों ने रेलकर्मियों से रात की ड्यूटी नहीं करने की चेतावनी दी। घायल रेलकर्मियों को हटिया रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात 12 बजे के बाद अत्याधुनिक हथियारों से लैस 12 उग्रवादी स्टेशन पर पहुंचे और केबिन मैन संजय मिंज सहित कई रेल कर्मियों के साथ मारपीट की और रेलकर्मियों के मोबाइल फोन लेकर चलते बने। मारपीट की घटना में केबिन मैन संजय मिंज के सिर और आंख पर गंभीर चोट आई है। उग्रवादियों ने रेल लाइन की रात्रि सुरक्षा पेट्रोलिंग करने वाले प्रकाश कुमार गुप्ता और विकास कुमार को भी पीटा। उन्होंने बताया कि इस दौरान उग्रवादियों ने उनकी टॉर्च और अन्य सामान छीन लिया। जाते वक्त उग्रवादियों ने रात में ड्यूटी नहीं करने की चेतावनी दी। रेलवे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में हटिया जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.