शिव गंगा में दिन रात कावरियों की सुरक्षा में लगी है एनडीआरएफ की टीम
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में श्रावणी मेला के दौरान व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से कई तरह की फोर्स की टीम को मेला क्षेत्र में लगाया गया है। इसी क्रम में शिव गंगा स्थित ड्यूटी पर लगाये एनडीआरएफ की टीम अपनी अहम भूमिका निभाने में दिन रात लगी हुई है। इतना ही नहीं एनडीआरएफ टीम के कई सदस्यों को शिव गंगा के अलावा मन्दिर परिसर और विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है और वे सभी अपनी अग्रणी भूमिका निभाने में लगे हुए हैं।उल्लेखनीय है कि देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालु कावरिया बाबा धाम पहुंचने के बाद सबसे पहले शिवगंगा में स्नान करने पहुंचते हैं। इसके बाद बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं। शिव गंगा के आस पास श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ भाड़ होता है और हर हमेशा एक भय बना रहता है कि स्नान करने के क्रम में कोई अप्रिय घटना न घटे। श्रद्धालुओं में महिला, पुरुष, बूढ़े और बच्चे सभी शामिल रहते हैं। वहीं एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मेला में एनडीआरएफ की कई टुकड़ियां कार्यरत हैं। सभी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं। अभी तक कई कांवरियों को शिवगंगा में डूबने से बचाया गया है।
Comments are closed.