सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चला यातायात जागरुकता अभियान
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ की सड़कों पर एसपी प्रभात कुमार मंगलवार को बिना हेल्मेट के बाइकर्स और चौराहे पर यातायात जागरुकता अभियान चलाते दिखे। यह नजारा मंगलवार की दोपहर 12:20 बजे शुरू हुआ और लगभग एक घंटे तक चलता रहा। जितने भी बिना हेल्मेट के बाइकर्स मिले, सभी को एसपी ने गुलाब का फूल दिया और उन्हें माला भी पहनायी। एसपी ने सभी बाइकर्स से हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए है न कि पुलिस से बचने का हथकंडा है। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा अपने साथ रखें। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एसपी जब सड़क पर उतरे, उन्होंने हर उस बाइक चालक को रोका जिसने हेलमेट नहीं पहन रखी थी या बाइक पर तीन लोग सवार थे। वाहन चालकों के कागजातों की भी जांच हुई। एसपी ने ऐसे बाइकर्स की बाइक साइड में लगवाया और कहा कि अपने घर से उस सदस्य को बुलाकर लाए जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। वही उनकी बाइक को चलाकर ले जा सकता है।
दम्पति ने एक-दूसरे को माला पहनाकर खाई हेल्मेट पहनने की कसम
इस दौरान एक अधेड़ दंपत्ति को भी बिना हेल्मेट के रोका गया। एसपी ने उन्हें भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। एसपी ने कहा कि जिस तरीके से शादी का गठबंधन कर आप एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाते हैं, वैसे ही आज सड़क सुरक्षा सप्ताह में एक-दूसरे को माला पहनाकर हेल्मेट पहनने की कसम खाइए। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को एसपी के सामने हेल्मेट पहनाया और हेल्मेट पहनकर ही बाइक चलाने की कसम खाई। यातायात जागरूकता अभियान में रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विमल बुधिया सहित सभी सदस्य शामिल हुए। विमल बुधिया ने इस मौके पर कहा कि रामगढ़ पुलिस प्रशासन के इस कार्य में पूरा चैंबर सदस्य उनके साथ है। यातायात नियमों का पालन करना हर व्यक्ति की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। सड़क दुर्घटनाएं बताकर नहीं होती हैं। अचानक होने वाली ऐसी वारदातों में जीवन रक्षा हो सके, इसी वजह से हर बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहने को कहा जा रहा है।
Comments are closed.