City Post Live
NEWS 24x7

उपायुक्त व एसपी ने श्रद्धालुओं के बीच किया फलों का वितरण

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उपायुक्त व एसपी ने श्रद्धालुओं के बीच किया फलों का वितरण
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इनकी सुख-सुविधा के व्यापक इंतजाम के अलावा सुरक्षा व्यवस्था, आवासन व्यवस्था के साथ-साथ हर संभव व्यवस्था का इंतजाम सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है। तीसरी सोमवारी को अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह कांवरियों की सेवा में लगातार व्यस्त दिखे। जगह-जगह व्यवस्थाओं के अवलोकन के क्रम में उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, फल, शरबत आदि का वितरण किया। सावन की तीसरी सोमवारी व नाग पंचमी के संयोग से बाबा नगरी में अप्रत्याक्षित भीड़ होने के कारण कांवरियों की सेवा के लिए देवघरवासी अपने-अपने घरों से निकलकर कांवरियों को शरबत, पानी, फल, आदि वितरण करते नजर आये। इसी के तहत कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को भी कांवरियों की सेवा करते देखा गया। इसकेे अतिरिक्त कई निःशुल्क सेवा शिविर भी लगायी गयी है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर सफाईकर्मियों को साफ-सफाई का कार्य करते देखा जा सकता है। इनके द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के बलिया से आये सत्यम बम से जब मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इतनी अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.