शराब मामले में गिरफ्तार युवक की जेल गेट पर बिगड़ी तबियत नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत
सिटी पोस्ट लाइव, सुगौली : नगर के हरीजन टोली के एक युवक की हुई मौत मामले को लेकर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने एनएच 28 ए को थाना चौक के सामने शव को रख सड़क जाम कर बवाल काटा. घटना के बाबत बताया जाता है कि शराब के मामले मे नगर के हरीजन टोली निवासी सुखाडी राम को 3 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जहां 4 अगस्त को उसकी तबियत बिगड़ने लगी और बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी के नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के ही क्रम में उसकी मौत हो गई.पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजन को सौप दिया.
मृतक के शव आते ही रोते बिलखते परिजन सरकारी सहायता की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी मुरलीमनोहर मांझी,बीडीओ सनोज कुमार रजक,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र,एस आई ज्वाला सिंह, पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से बातचीत की और समझाए बुझाए. पीड़ित परिवार को बीडीओ सनोज कुमार बैठा के द्वारा 20 हजार रुपये क्रिया क्रम के लिए देने के बाद सड़क जाम हट गया.
दिव्यांशु सिह की रिपोर्ट
Comments are closed.