City Post Live
NEWS 24x7

बाबा आम्रेश्वर धाम में 90 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बाबा आम्रेश्वर धाम में 90 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: पावन श्रावण माह के तीसरे रविवार को हर कदम मानो बाबा आम्रेश्वर धाम की ओर उठ रहा था। धाम परिसर में ऐसी भीड़ रविवार को उमड़ी कि बाबा भोलनाथ का जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को चार-पांच घंटों तक कतार में लगकर इंतजार करना पड़ा। आम्रेश्वर धाम की ओर आने वाली हर सड़क बोल बम, बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रही। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ धाम परिसर से दो किमी दूर बनई नदी पर पवित्र जल लेने के लिए उमड़ पड़ी और पैदल ही बाबा धाम पहुंचे। भीड़ का आलम यह था कि वाहनों को पार्क करने के लिए लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जलाभिषेक करने वालों में सिमडेगा, रांची, खूंटी, गुमला सहित अन्य स्थानों के श्रद्धालु शामिल थे। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री सुरेंद्र कुमार मिश्र और कार्यालय अधीक्षक सत्यजीत कुंडू ने बताया कि रविवार को 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया और भोेलेनाथ के साथ अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की। शांति व्यवस्था बनाये रखने में सुरक्षा बलों के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्रनाथ शाहदेव, महामंत्री सुरेंद्र कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष अर्जुन साहू, रमेश मांझी सहित समिति के अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
एक महीने तक सैकड़ों लोगों को रोजगार देते हैं भोलनाथ
खूंटी के अंगराबार स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम न सिर्फ धार्मिक भावना से, बल्कि रोजगार के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। पूरे एक माह तक तक बाबा भोलेनाथ हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं। एक महीने तक लगने वाले श्रावणी मेले में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित अन्य राज्यों के सैकड़ों लोग अपनी दुकानें लगाते हैं। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति हर किसी को दुकान लगाने के लिए जगह देती है। मेले में खिलौने, सर्कस, मौत का कुआं, झूले से लेकर फल-प्रसाद, फूल-विल्वपत्र और मिठाई सहित सभी चीज उपलब्ध है। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं और खरीददारी का आनंद लेते हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.