City Post Live
NEWS 24x7

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 47900 रुपये

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 47900 रुपये

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक आदमी के बैंक खाते से साइबर अपराधी द्वारा रुपये उड़ा लेने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक कार्मेल किस्कु के मोबाइल पर गुरुवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके कहा वह स्टेट बैंक लिट्टीपाड़ा का शाखा प्रबंधक बोल रहा है। उसने एटीएम व पिन नंबर जल्दी देने की बात कहते हुए कहा कि उसका एटीएम लॉक हो जाएगा। कार्मेल ने तुरन्त अपना एटीएम पिन नंबर दे दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही पांच बार बारी-बारी से कार्मेल के बैंक एकाउंट से कुल 47900 रुपये निकाल लिए। प्रत्येक निकासी में साइबर अपराधी ने युवक के मोबाइल पर ओटीपी भी भेजा और लिया। जब कार्मेल को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है, वह भागता हुआ बैंक पहुंचा और आपबीती कहानी सुनाई। बैंककर्मी ने उसके खाते की जांच की तो पाया कि उसका अकाउंट खाली हो चुका है। उधर, थाना प्रभारी सुकरु उरांव ने बताया कि बैंक खाते से राशि उड़ाने का एक मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने उस मोबाइल फोन धारक के खिलाफ जिससे उसे कॉल किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लिट्टीपाड़ा के सुजीत कुमार मंडल के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम की क्लोनिंग कर 60 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.