City Post Live
NEWS 24x7

चोरी रोकने के लिए चिरुडीह खदान से रेलवे साइडिंग तक बनाया ट्रांसपोर्टिंग नियम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चोरी रोकने के लिए चिरुडीह खदान से रेलवे साइडिंग तक बनाया ट्रांसपोर्टिंग नियम

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: बड़कागांव एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस के कोयले की चोरी पर रोक लगाने को लेकर प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दिशा में चिरुडीह कोयला खदान से लेकर बानादाग रेलवे साइडिंग तक ट्रांसपोर्टिंग के लिए नए नियम बनाए गए हैं। इस नियम के तहत कार्य किए जाने के क्रम में ही 27 जुलाई को खदान से निकले दो हाईवा को उनके दो चालकों के साथ पकड़ा गया था। गौरतलब है कि एनटीपीसी के कोयले की चोरी का खेल काफी दिनों से चल रहा था। कोयला चोरी करने वाले दोनों हाइवा चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा विभिन्न चेक प्वाइंट बनाए गए हैं, जिससे यह चोरी पकड़ी गई। सबसे पहले प्रवेश द्वार पर खाली के समय ही डंपर चालक को लोडिंग स्लिप दी जाती है। उस स्लिप को दिखाकर वाहन में कोयला भरा जाता है। इसके बाद वाहन का भार तौलकर चालान खिड़की से चालान दिया जाता है। इस प्रक्रिया का पालन न करते हुए दोनों हाईवा चालकों ने चालान खिड़की पर अपना वाहन नहीं रोका तो सुरक्षा द्वार को बंद करने के निर्देश सभी जगह जारी कर दिए गए। दोनों हाईवा चालकों के पास चालान पर्ची नहीं थी और उन्हें पकड़ लिया गया। इससे पूर्व भी बानादाग साइडिंग पर भी एनटीपीसी के अधिकारियों की मुस्तैदी और नया सिस्टम लागू करने की वजह से कोयला चोरों को पुलिस के हवाले किया गया था। एनटीपीसी द्वारा स्थानीय ऑपरेटरों को रोजगार पर ठेकेदार के माध्यम से रखा गया है जो चलान खिड़की, भार तोलने की मशीन और हाईवा चलाने का काम करते हैं। एक तरफ तो एनटीपीसी द्वारा इनको रोजगार दिया जा रहा है दूसरी ओर ये सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.