City Post Live
NEWS 24x7

साइबर क्रिमिनल से निपटने के लिए तमाम पुलिस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

साइबर क्रिमिनल से निपटने के लिए तमाम पुलिस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में साइबर क्रिमिनल्स से निपटने के लिए तमाम पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर दो दिवसीय शिक्षण शिविर का आयोजन एसपी ऑफिस में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के पहले दिन शनिवार को पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार, मांडू इंस्पेक्टर केशव कुमार, पतरातू इंस्पेक्टर विद्यासागर, गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, भुरकुंडा थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, बासल ओपी प्रभारी राजे कुमारी कुजूर, महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूआ सहित सभी थाना, ओपी और विभाग के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण में बैंक फ्रॉड, फर्जी हस्ताक्षर से चेक भुनाना, सोशल मीडिया पर अपराध को अंजाम देना, पहचान छुपा कर अपराध करना और उसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना, फर्जी कॉल के जरिए ठगी करने जैसे बिंदुओं पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। रांची से आए प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि साइबर क्राइम में अपराध के आधार पर कौन सी धारा लगेगी इसका भी ध्यान रखना है। इस प्रशिक्षण को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आज के परिवेश में अपराधी काफी शातिर हो गए हैं। अपराध को अंजाम देने के लिए हर नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठगी के लिए कई ऐप को जरिया बनाया जा रहा है। ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए और वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को भी तैयार रहना होगा। इसी उद्देश्य से दो दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.