बेगूसराय : जीडी कॉलेज के छात्रों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव : जीडी कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर प्रांगण में मिसाइल मैन भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की चौथी पुण्यतिथि उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात एक सभा का भी आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुए प्रो डॉ कमलेश कुमार ने अब्दुल कलाम की जीवन चित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके चारित्रिक उत्कर्ष को रेखांकित किया और उनके सामाजिक शैक्षणिक व वैज्ञानिक अवदानों की चर्चा की उन्होंने कहा कि कुछ लोग पद पाकर महान होते हैं लेकिन कलाम जैसे व्यक्ति को पाकर भारतीय राजनीत महान हुई साथ ही उन्होंने कहा कि सामान्य घर से निकल कर संपूर्ण विश्व में अपनी वैज्ञानिक ज्ञान पताका लहराने वाले कलाम मरकर भी अमर रहेंगे। उर्दू विभागाध्यक्षा एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ सहर अफरोज ने कहा कि कलाम साहब सादगी की प्रतिमूर्ति थे और सद्गुणों के अप्रतिम व्यक्ति थे वे जीते जी लीजेंड बन गए थे।
एनएसयूआई छात्र संगठन के जिला सचिव राहुल कुमार ने कहा कि डॉ कलाम एक ही साथ शिक्षक समाजसेवी राजनेता और उच्च कोटि के वैज्ञानिक थे देश के लिए उनका योगदान सराहनीय अनुकरणीय एवं प्रेरणास्पद है आने वाली पीढ़ी के लिए वे सदैव आदर्श बने रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि डॉ कलाम साहब के व्यक्तित्व में कई रंगों का समावेश था सरलता के साथ चारित्रिक गहनता का सामंजस्य उनकी विशेषता थी वे कर्मठता के प्रतीक थे और अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर चुके थे ऐसे व्यक्तियों की पुण्यतिथि मना कर महाविद्यालय परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हैं।मौके पर गणेश गौरव, सनी कुमार सोना सिंह नेहा कुमारी अलका कुमारी नीतू कुमारी प्रीति कुमारी शिवम कुमार अमन कुमार मीनाक्षी कुमारी आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.