रामगढ़ के मेन रोड और चट्टी बाजार से हटाया गया अतिक्रमण
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के नेतृत्व में बनी तीन टीमों ने ब्लॉक कार्यालय से लेकर थाना चौक और पूरे चट्टी बाजार से लेकर बाजार तक यह अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगी छोटी दुकानें, झोपड़पट्टी की दुकाने, गुमटी, ठेला और फल दुकानों को भी पूरी तरह से हटा दिया गया। साथ ही चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाएगा या शेड बाहर निकालेगा तो उसका सामान और शेड जब्त कर लिया जाएगा। रामगढ़ जिले में सड़क अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या रहती है। पूरे चट्टी बाजार का आलम यह है कि सुबह 8:00 बजे के बाद 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता है। शहर का सुभाष चौक भी जाम की चपेट में रहता है। वहां सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है। उसके बिना वहां जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकता है। एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि रामगढ़ शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराना है। साथ ही सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त रखना है। इसके लिए 23 जुलाई और 24 जुलाई को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
Comments are closed.