City Post Live
NEWS 24x7

गरीबों का सुपर मार्केट बने रांची का वेंडर मार्केट : महेश पोद्दार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

गरीबों का सुपर मार्केट बने रांची का वेंडर मार्केट : महेश पोद्दार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार चाहते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बना वेंडर्स मार्केट पूर्णतः वेंडर्स को समर्पित हो। पोद्दार ने सोमवार को कहा कि अटल स्मृति भवन पूरे देश में गरीबों के सुपर मार्केट के तौर पर पहचान पाए और इसमें पुनर्वासित स्ट्रीट वेंडर्स के अलावा किसी और की दुकान नहीं लगने दी जाये। किसी अन्य प्रयोजन के लिए इस भवन का इस्तेमाल न हो। भवन के हर तल्ले को अलगअलग प्रकृति की वस्तुओं के लिए चिह्नितआरक्षित कर दिया जायेपोद्दार ने कहा कि रांची के स्ट्रीट वेंडर्स की उनके प्रति नाराजगी समझ से परे है यह प्रायोजित कार्यक्रम प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि वेंडर मार्केट के निर्माण और उसमें स्ट्रीट वेंडर्स को स्थान देने के खिलाफ वह कभी कुछ नहीं बोले हैं, बल्कि इसके विपरीत उन्होंने शहर के हर मुहल्ले में सब्जी विक्रेताओं सहित तमाम वेंडर्स के लिए छोटेछोटे मार्केट बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सड़क पर सब्जी बेचने वालों में बड़ी संख्या किसानों की भी है, जो पहले खेत में प्रतिकूल मौसम और परिस्थियों का सामना करते हुए फसल उगाते हैं फिर इसी तरह की तकलीफदेह परिस्थियों में सड़क पर बैठकर सब्जी बेचते हैं। ऐसे लोगों को शहर के हर मुहल्ले में वेंडर मार्केट बनाकर कारोबार की जगह देने का वह हमेशा हिमायती रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.