City Post Live
NEWS 24x7

सुगौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सुगौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : सुगौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे अस्पताल में हो हंगामा शुरू हो गया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के कारण हुई है. दरअसल सुगौली के पचभिड़वा गाँव निवासी भोला राम पिता आकलु राम अपनी पत्नी का प्रसव कराने सुगौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. शिशु के जन्म के बाद ए एन एम ने पैसे के लिए हंगामा किया. उसने भोला राम से ज्यादा पैसे की मांग कर रही थी. लेकिन भोला ने उसे नहीं दिया.

भोला का आरोप है कि बच्चे का जन्म सामान्य हुआ, उसके बाद बच्चें को उसकी माँ ने अपना दूध पिलाया. इसके बाद ए एन एम बिभा ने एक इंजेक्शन दी और कुछ क्षण बाद बच्चे की मौत हो गई. पिता का आरोप है कि ए एन एम ने पैसे को लेकर ही बच्चे की जान ली है. वहीं डॉ जमालुदीन ने बताया कि बच्चे को ए एन एम बिभा ने बी सी जी ( BCG) वैक्सिन दिया तब तक बच्चें का स्वास्थ्य अच्छा था, लेकिन कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई.

बता दें इस घटना के बाद से ही बिभा फरार है. सुगौली पीएचसी प्रभारी दिवाकांत मिश्रा के द्वारा बहुत बार फोन किया गया कि आप अस्पताल आयें लेकिन उन्होंने किसी का फ़ोन तक नही उठाया. बड़ा सवाल ये है कि एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के बड़े बड़े वादे करती है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य केन्द्रों पर उनके ही कर्मचारियों द्वारा पैसे की गलत उगाही की जाती है.

मोतिहारी से दिव्यांशु सिंह की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.