रांची : लेवी वसूलने आया पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस ने तमाड़ थानाक्षेत्र के मधान गांव के समीप से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार उग्रवादी का नाम सुंदर ओड़ेया है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि एक उग्रवादी किराना दुकान व्यवसायी से लेवी की मांग कर रहा है। इसी क्रम में नरेश स्टोर के मालिक और अगल-बगल के दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर तमाड़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो दुकानदारों और ग्रामीणों ने पकड़े गए उग्रवादी को पुलिस को सौंप दिया। उग्रवादी के पास से लेवी से संबंधित पोस्टर और मोबाइल फोन जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर बिरहोर कॉलोनी के दक्षिण में स्थित पहाड़ी से एक दो नाली देसी बंदूक और तीन कारतूस बरामद की गई। साथ ही 30 हजार लेवी मांगने से संबंधित पीएलएफआई का पर्चा भी उसके पास से बरामद किया गया। पुलिस टीम में एसडीपीओ मदन मोहन दास एसएसबी के उप समादेष्टा अजय कुमार वाजपेयी, विजेंद्र कुमार, अरुण कुमार मिश्रा चंद्रशेखर आजाद प्रसाद हेंब्रम और सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.