लोक अदालत सुलभ न्याय पाने का एकमात्र विकल्प : बंशीधर तिवारी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: लोक अदालत सुलभ न्याय पाने का एकमात्र विकल्प है। सुलभ व त्वरित न्याय पाने के लिए लोक अदालत का रास्ता चुनें व सुलभ न्याय पाएं। उक्त बातें कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बंशीधर तिवारी ने कही। वे शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के महत्व को लोग समझने लगे हैं। यही वजह है सुलभ न्याय पाने के लिए लोग लोक अदालत का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामले निस्तारण से पक्षकारों में वैमनस्यता सदा सर्वदा के लिए दूर हो जाती है। साथ ही भाईचारा भी बढ़ता है क्योंकि यहां दोनों पक्षों की रजामंदी से मामले का निष्पादन होता है। इस मौके पर डीजे डीके पाठक, आनंद प्रकाश, पंकज कुमार, संजय कुमार चौधरी, आसिफ इकबाल और सतीश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.