एसडीओ व एसडीपीओ की पहल पर जपला-छतरपुर मुख्य पथ का कार्य शुरू
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार की पहल आखिरकार रंग लाई। एक वर्ष से जपला-छतरपुर मुख्य पथ के कार्य रैयती जमीन को लेकर कुर्मीपुर के ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से रोक दिया था। सड़क कार्य रुक जाने के कारण मुख्य पथ पर चलना काफी मुश्किल हो गया था। इस संबंध में दोनों अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घंटों वार्ता की। दोनों अधिकारियों से वार्ता के बाद ग्रामीण सड़क निर्माण कराने को तैयार हो गये, जिसके बाद अधूरे कार्य को पूरा करने के लिये मंगलवार को ही कार्य प्रारम्भ करा दिया गया। एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के रैयती जमीन के मुआवजा के लिये उच्चधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है। मुआवजा आते ही जिन रैयतों का जमीन सड़क में गया है उन्हें मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जपला-छतरपुर मुख्य सड़क का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। कुछ ही दूरी में सड़क अधूरा पड़ा था, जिसे पूरा करने का कार्य शुरू किया गया।
Comments are closed.