बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया सघन छापेमारी अभियान
सिटी पोस्ट लाइव- बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया । तेघरा थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि आधारपुर पंचायत के अजगर दियारे में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब का कारोबार किया जाता है । इस सूचना पर तेघरा थाना पुलिस ने सोमवार को दियारा में छापेमारी अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने दर्जन भर जगहों पर बन रहे अवैध महुआ शराब को नष्ट किया तथा पुलिस ने हजारों लीटर तैयार महुआ शराब, शराब बनाने के लिए रखे कच्चे सामग्री को नष्ट किया । पुलिस ने शराब बनाने के लिए गैस चूल्हा बर्तन के साथ-साथ 100 से ज्यादा गैलन को भी जप्त कर लिया है ।
दरअसल कुछ दिन पूर्व आधारपुर पंचायत के लोगों ने थाना पहुंचकर अवैध शराब निर्माण की सूचना दी थी । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की । इस दौरान पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है जिससे पूछताछ की जा रही है । थानाध्यक्ष सरद कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि भी इस अवैध कारोबार में जुड़े हैं जिनकी पहचान कर उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी । ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई की गई है । हजारों लीटर देसी महुआ शराब को नष्ट किया गया है और शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.