मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में जहर खाकर एक व्यक्ति ने दी जान
सिटी पोस्ट लाइव-समाहरणालय में शुक्रवार दोपहर सकरा थाने के रामीराम पुर गांव के वीरेंद्र कुमार ने सल्फाश जहर खाकर आत्महत्या कर ली । कलेक्ट्रेट में पहुंचने के बाद सल्फाश खाने के कारण उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। अचेत होकर वह आईजी कार्यालय की ओर से समाहरणालय में प्रवेश करने वाले गेट के पास गिर पड़ा । इसी गेट के समीप स्थित मोर्चा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नगर थानेदार को कॉल कर सूचना दी । जिसके बाद उसे पुलिस पहले सदर अस्पताल ले गई । वहां से रेफर किए जाने के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । छानबीन में वीरेंद्र कुमार के पॉकेट से उसका सुसाइट नोट मिला । जिससे उसकी पहचान हो सकी ।
वीरेंद्र के पॉकेट से मिली सुसाइट नोट जिलाधिकारी को दिया जाने वाला आवेदन जैसा हैं । इसमें नाम-पता के बाद लिखा गया है कि मैं अपने बड़ा पुत्र मधुसूदन आनन्द, उसकी पत्नी पूजा आनन्द एवं मधुसूदन के ससुर मनोज कुमार, ग्राम जगदीशपुर, जिला समस्तीपुर से विगत 7 वर्षों से लगातार मार खाने तथा प्रताड़ित होने से विवश होकर आत्महत्या कर रहा हूं । वीरेंद्र ने सुसाइट नोट में जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मेरे मरने के बाद पत्नी की देख-रेख की व्यवस्था करें ।
चन्दन चौधरी की रिपोर्ट
Comments are closed.