परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक चलेगा
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू सिविल सर्जन सभागार में बीटीटी सहिया साथी की मासिक बैठक में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मासिक रिपोर्ट ली गयी। बैठक में डीपीएम प्रवीण सिंह ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। पखवाड़ा में दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति जाग6रूक किया जाएगा।दंपतियों के रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष अभियान शुरू चलाया जाएगा। अभियान में जिले के 49 वर्ष आयु वर्ग तक के दंपतियों को रजिस्ट्रेशन एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेगी। बैठक मेें रीजनल कोर्डिनेटर डॉ. राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि पखवाड़े का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण व दंपतियों को इसे लेकर जागरूक करना है। डीपीसी अभिषेक आनंंद व एसटीटी वीरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि परिवार दंपति संपर्क पखवाड़ा में दंपतियों को इसे लेकर जागरूक किया जाएगा और उन्हें साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में जिले के सभी बीटीटी व दस सहिया साथी मौजूद थेे।
Comments are closed.