पटना : बिहटा में फिर अपराधियों का दिखा तांडव, दिनदहाड़े हार्डवेयर दुकान पर की फायरिंग
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी में रंगदारी, हत्या, लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र का है, जहां रंगदारी की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी दो दिन पहले ही नौबतपुर का कुख्यात गुलाब गैंग का सरगना को पुलिस ने शहर में गोली चलाने और रंगदारी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके बाद आज तड़के बाइक सवार तीन अपराधियों ने थाना क्षेत्र के लख पर पूजा हार्डवेयर दुकान पर तड़ातड़ गोलियां बरसाते हुए फरार हो गए. हालांकि हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन बाजार के सभी दुकानों के शटर गिर गए और बाजार में सन्नाटा पसर गया.
जानकारी के मुताबिक अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश नौबतपुर लॉक पर स्थित पूजा हार्डवेयर पर तड़ातड़ गोलियां चलाते हुए फरार हो गए. इसके पहले उसके ठीक बगल में पाल होटल पर रंगदारों ने रंगदारी के लिए दो दिन पूर्व गोलियां चलाई थी. जिसके बाद वहाँ सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. उसके बाद भी वहां पर पुलिसिया भय को धत्ता बताते हुए बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे है, और दिनदहाड़े गोली चलाकर बाजार में अपना वर्चस्व कायम करने की फिराक में हैं.
बीते बुधवार को भी सब्जी विक्रेता की पिटाई के विरोध में बाजार बंद रहा था. इस संबंध में फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया है कि हार्डवेयर व्यवसायी की सुरक्षा के लिए पुलिस संकल्पित है और गोलीबारी करनेवाले बदमाश जल्द सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग कम उम्र के ही हैं, लेकिन पुलिस किसी को छोड़ेगी नहीं. वहीँ पूजा हार्डवेयर के मालिक के साथ आस पास के दुकानदारों में भय बना हुआ है औऱ पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.