City Post Live
NEWS 24x7

भूली क्षेत्र को जल्द जेबीवीएनएल की बिजली मिलेगी

विधायक राज सिन्हा ने किया कार्यालय का उद्घाटन 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

भूली क्षेत्र को जल्द जेबीवीएनएल की बिजली मिलेगी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: विधायक राज सिन्हा की पहल पर भूली क्षेत्र में बिजली व्यवस्था झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को देने का निर्णय राज्यस्तर पर ले लिया गया है। गुरुवार को भूली के क्षेत्रीय अस्पताल के एक भवन में कार्यालय का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने किया। इस मौके जेबीवीएनएल के कई अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर विधायक सिन्हा ने कहा कि भूली क्षेत्र को जल्द जेबीवीएनएल की बिजली मिलेगी। अब कार्यालय का उद्घाटन हो गया है। जल्द ही बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और जैसे-जैसे बिजली की संरचना तैयार होगी, लोगोंं को कनेक्शन मिलना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि बिजली विभाग एक-दो महीने में भूली के लोगोंं के लिए संचरना तैयार कर लेगी। एक-दो दिनों में आवेदन लेने शुरू हो जाएंगे। कनेक्शन के लिए प्रति किलोवाट के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। शुल्क बीसीसीएल और गैर बीसीसीएल कर्मी के लिए थोड़ा भिन्न होगा।  मौके पर भाजपा के भूली मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, महामंत्री मनोज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, रंजीत कुमार बिल्लू आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.